बड़वानी। प्रदेश भर में दूसरे चरण का कोरोना टीकाकरण अभियान आगे बढ़ता जा रहा है. पानसेमल स्वास्थ्य केंद्र में भी आम लोगों को वैक्सीन देने की शुरूआत की गई. आज 70 लोगों को वैक्सीन दी गई. खेतिया के शिक्षक दिनेशचंद्र पटेल ने अपनी पत्नी संगीताबेन पटेल के साथ कोरोना का टीका लगवाया. इस दौरान दोनों ने टीकाकरण को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और आमजनों से भी कहा कि वह भी अपना पंजीयन कराकर वैक्सीन जरूर लें.
समाजसेवी संस्थाएं कर रही अपील
स्थानीय समाजसेवी संस्था के गुरूवर्य हंस छाया सेवा ने भी लोगों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि, 'मध्यप्रदेश के सभी जिला अस्पतालों और विशेष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. आप भी अपने परिवार में शामिल 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अस्पताल में पंजीयन कर टीकाकरण आवश्यक रूप से करवाएं'