बड़वानी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ओसाडा से रोसर तक 19.5 करोड़ की लागत से जून 2018 में सड़क निर्माण शुरू होकर दिसम्बर 2019 में समाप्त होना था, लेकिन निर्माण एजेंसी ने बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए यहां नदी पर बनी पुलिया को भी तोड़ दिया और अभी पुल निर्माण भी नहीं हो रहा, ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं. खासतौर पर छात्रों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे छात्र, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध - ओसाड़ा शासकीय स्कूल
बड़वानी के ओसाड़ा में गोई नदी पर बने जर्जर पुलिया को 6 महीने पहले तोड़ दिया गया था और किसी वैकल्पिक रास्ते की भी व्यवस्था नहीं की गई, जिसके बाद से यहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नदी तैर कर स्कूल जा रहे विद्यार्थी
गोई नदी पर बने जर्जर पुलिया को तोड़ने के बाद से ही यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ओसाड़ा शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले छात्र जैसे-तैसे नदी पार कर रहे और स्कूल जा रहे हैं. जब नदी में पानी का स्तर बढ़ जाता है, तो छात्र स्कूल भी नहीं जा पाते. वहीं ग्रामीण भी रोजमर्रा के काम के लिए नदी तैरकर पार करते हैं, लेकिन प्रशासन किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं कर रहा.
Last Updated : Nov 22, 2019, 3:11 PM IST