बड़वानी। देशभर में सांसद अपनी निधि से जनता की सुविधा और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सौगात दते हैं, सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्र की जनता की मांग अनुसार निधि का प्रयोग तो करते ही हैं अन्य प्रशासनिक कार्यों में भी सहभागिता निभाते हैं, इसी प्रकार खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद सुभाष पटेल द्वारा अपने लोकसभा क्षेत्र में शहरों, गांवों की सीमाओं तथा पहुंच मार्गों पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण अपनी सांसद निधि से करवाया था, लेकिन वर्तमान में यह यात्री प्रतीक्षालय प्रशासन की उदासीनता का शिकार हो रहे हैं.
सांसद निधि से बना यात्री प्रतीक्षालय बदहाल, लोगों को हो रही परेशानी - बड़वानी
बड़वानी जिला अंतर्गत सांसद निधि से निर्मित अधिकांश यात्री प्रतिक्षालय प्रशासन की उदासीनता का शिकार हो रहे हैं.
देखरेख के अभाव में यह खस्ताहाल नजर आते हैं, कहीं जीर्ण-शीर्ण अवस्था तो कहीं कचरा घर के रूप में, इस प्रकार के यात्री प्रतीक्षालय आम हो गए हैं, न तो प्रशासन जनता की इस सुविधा की देखरेख कर पा रहा हैं और न ही सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे हैं. सांसद निधि से यात्री प्रतीक्षालय निर्माण करने के बाद मानों भूल गए हैं, न किसी प्रकार इनमें साफ सफाई होती हैं न ही टूट-फूट हो जाने पर किसी प्रकार का सुधार किया जाता है, धीरे-धीरे यह यात्री प्रतीक्षालय खंडहर में तब्दील होते जा रहे हैं और जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं.
स्थानीय जनता ने यात्री-प्रतीक्षालयों को दुरूस्त कर इनके नियमित रखरखाव की मांग प्रशासन से की है, जिससे आमजन धूप और बारिश से बचाव व बैठकर थकान मिटाने के लिए इनका उपयोग कर सकें।