बड़वानी।पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि, आरोपी ने पुरानी रंजिश में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक 8 अगस्त 2020 को सूचना मिली थी की, एक अज्ञात व्यक्ति का शव कब्रिस्तान रोड पर नदी में पड़ा है. मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान उसके बेटे ने ओंकार बरेला के रूप में की, शासकीय चिकित्सक ने मौत का कारण सिर में चोट लगना बताया, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध कायम कर मामला विवेचना में लिया.
पुलिस ने 24 घंटे में किया अंधे कत्ल का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - बड़वानी न्यूज
पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए 24 घंटे में अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुरानी रंजिश में शख्स की हत्या की और शव को नदी में फेक दिया था, जिसे पकड़ लिया गया है.
एसडीओपी राजपूर दिवाकर बघेल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की. वहीं मुखबिर से सूचना मिली की, दिनांक 7 अगस्त 2020 को बापू पितावा कला निवासी पानसेमल को मृतक के साथ देखा गया था. मुखबिर की सूचना पर बापू पिता बाल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, पहले पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल किया. पुलिस को बताया कि, पुरानी रंजिश को लेकर उसने ओंकार के सिर में पत्थर मार्कर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया था.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए, रुपयों के लेन-देन को लेकर पुरानी रंजिश के चलते हत्या करना बताया. साथ ही इस कत्ल का पर्दाफाश करने के लिए गठित दल, थाना प्रभारी सीएस बघेल, उप निरीक्षक एसएस निगवाल, उप निरीक्षक बीएस चौहान समेत टीम की सराहना कर पुरस्कृत करने की बात कही.