बड़वानी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक सप्ताह पहले कलकत्ता की कंपनी को आर्डर देकर 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 25 बाईपेप और पांच वेंटिलेटर मशीनें मंगवाई थी, जो बड़वानी पहुंच गई है. इन मशीनों को कोरोना प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल और कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचकर इनकी कार्यप्रणाली को देखा.
कलेक्टर के प्रयासों से कोरोना काल में मिली बड़ी सौगात
कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल, सांसद डाॅ. सुमेर सिंह सोलंकी और सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने कलेक्टर के प्रयासों की सराहना की. अब इन मशीनों की मदद से मरीजों को इलाज मिल सकेगा.
मशीन मिलने की खुशी इतनी कि सभी ने लगाया कोरोना को हराने का नारा
जिले को किसी वरदान के रूप में मिली इन मशीनों से उत्साहित कैबिनेट मंत्री, सांसद और कलेक्टर ने हाथ उठाकर 'कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे' का नारा बुलंद किया.
कलेक्टर ने बताई मशीनों की उपयोगिता
इस दौरान कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि दिनों-दिन रोगियों के उपचार में बढ़ रही ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए उन्होंने एक सप्ताह पूर्व कलकत्ता की कंपनी को उक्त मशीन खरीदने का आर्डर दिया था. इन मशीनों को लाने वाले वाहन को मार्ग पर कही ओर न रोका जाए, इसके लिए वाहन की सतत् ट्रैकिंग की गई. आवश्यक होने पर प्रशासन को फोन लगाकर वाहन को नहीं रोकने का अनुरोध किया गया, जिसके कारण देर रात वाहन बड़वानी पहुंच पाई.