बड़वानी। जिले में पिछले 10 दिनों में 15 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से 10 ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. अब जिले में कोरोना वायरस के 41 मरीजों में से 29 ठीक हो चुके हैं, वहीं 1 की मौत हो चुकी है. वहीं बाकियों को रिपोर्ट आने के बाद छुट्टी मिल जाएगी.
लगातार मरीजों के ठीक होने की खबरों के बीच प्रशासन अब सेंधवा में कई स्थानों से कंटेनमेंट एरिया हटाकर लोगों को छूट देने की तैयारी में जुटा है. बड़वानी के 4 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज को आज उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इसमें 3 बड़वानी से और 1 इंदौर से डिस्चार्ज हुआ है.
10 कोरोनावायरस पॉजिटिव लोगों का उपचार बड़वानी और इंदौर में चल रहा है, इंदौर में 6 लोगों का एवं बड़वानी में 4 लोगों का उपचार चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी तक जिले से 1 हजार 373 लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें अभी तक 1 हजार 237 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. वहीं 22 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.
जिले में कोरोना वायरस प्रभावित पाये गये 41 लोगो में से 29 लोगो को उपचार के बाद कोरोना वायरस मुक्त हो जाने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड से घर भेज दिया गया है. जबकि वर्तमान में 6 कोरोना वायरस पॉजिटिव का बड़वानी में तथा 4 कोरोना वायरस पॉजिटिव का उपचार इन्दौर में चल रहा है. वहीं उपचार के दौरान इन्दौर में भर्ती एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है.
अपने गृह जिले पहुंचे प्रवासी मजदूर इसी के साथ जिला प्रशासन ने लॉक डाउन के मद्देनजर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या मे उत्तर प्रदेश और बिहार जाने के इच्छुक मजदूरों की घर वापसी कराई है. जिले में बड़ी बिजासन से मप्र की सीमा में प्रवेश कर रहे ऐसे मजदूरों को 12 मई से अभी तक मध्यप्रदेश की सरकार ने 3 हजार 41 बसों के माध्यम से 1 लाख 36 हजार 845 मजदूरों को उनके गृह राज्य तक निःशुल्क भेजा है. भेजने के पहले इन सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुये उन्हें खाना - पानी, मास्क भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया है.