बुरहानपुर। पुराना जिला अस्पताल इन दिनों नगर निगम का कूड़ा घर बन गया है, अस्पताल नए भवन में शिफ्ट होने के बाद से ही निगम कई वार्डों का कचरा यहां डंप कर रहा है. जिसे कई दिनों तक उठाया तक नहीं जा रहा है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम स्वच्छता के कई दावें करता है, लेकिन हकीकत यह है कि जगह-जगह कचरा पसरा पड़ा है, दुकानदारों ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की है.
पुराने जिला अस्पताल को बनाया गया कूड़ाघर, बदबू से लोग परेशान - mp latest news
बुरहानपुर नगर निगम की लापरवाही के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि पुराने जिला अस्पताल को नगर निगम ने कूड़ाघर बना कर रखा है.
पुराने जिला अस्पताल को नगर निगम ने कुड़ाघर बना दिया
नगर निगम की लापरवाही का नतीजा रहगीरों को भुगतना पड़ता है. गंदगी और बदबू के चलते लोग इन रास्तों से गुजरना भी पसंद नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में जब निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि पुराने जिला अस्पताल में अस्थायी रूप से कचरा डंप करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी. फिलहाल कचरा नहीं डालने को कह दिया गया है, यदि कोई सफाई कर्मी कचरा डालते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.