मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिकायत मिलने पर जागा प्रशासन, अवैध निर्माण पर चलाए बुलडोजर - उचित कार्रवाई

बड़वानी के राजपुर विकासखंड में शासकीय भवनों पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर राजपुर एसडीएम वीर सिंह ने निरीक्षण किया. इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों को 3 दिन में भवन खाली करने के निर्देश जारी किए है.

Broken encroachment in Pipri
पिपरी में तुड़वाया पक्का अतिक्रमण

By

Published : Feb 23, 2020, 6:11 AM IST

बड़वानी । जिले के राजपुर विकासखंड में शासकीय भवनों पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर राजपुर एसडीएम वीर सिंह चौहान ने निरीक्षण किया. इस दौरान पाया गया कि एक आंगनबाड़ी में चारा भरा हुआ था. वही आजीवका मिशन को दिए गए भवन में सरिया भरकर उस पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था. अतिक्रमणकारियों को 3 दिन में भवन खाली करने के निर्देश दिए गए.

पिपरी में तुड़वाया पक्का अतिक्रमण

वहीं एसडीएम ने नीमघाट स्थित कपास जिनिंग फैक्ट्री का निरीक्षण किया तथा फैक्ट्री द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर सीमांकन करने की बात कही. एसडीएम ने गांव पिपरी बुजुर्ग में शासकीय भूमि पर हुए को हटवाया. साथ ही अतिक्रमण करने वाले लोगो को चेतावनी दी है कि वे दोबारा इस भूमि पर अतिक्रमण न करें. अन्यथा इससे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी. अतिक्रमण के चलते स्कूल के विद्यार्थियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम ने पक्का निर्माण कार्य को जेसीबी से तुड़वाया है. इस दौरान उन्होने बताया कि पूर्व सरपंच द्वारा जो गलत पट्टे दिए गए हैं, उसकी भी जांचकर उचित कार्रवाई के दौरान उन्होंने ग्राम सचिव को भी निर्देशित किया कि वे ऐसे ग्रामीणों की सूची बनाकर दें, जिनके पास आवासीय पट्टे नहीं है. जिससे इन्हें पूर्व से घोषित आबादी भूमि पर पट्टे देकर बसाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details