बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में 21वीं सदी के डिजिटल इंडिया की पोल खोलती ये वो तस्वीरें है, जो प्रदेश सरकर के विकास के दावों पर जोरदार तमाचा मार रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर हो सकता है, सूबे के जिम्मेदारों को कोई फर्क ना पड़े, लेकिन ये तस्वीरें प्रदेश की हकीकत बयां कर रही हैं. खास बात तो ये है कि ये वही बड़वानी जिला है, जिसे देश के 117 आकांक्षी जिलों में चयन किया गया है.
गर्भवती महिला को झोली में डालकर पैदल सफर
दरअसल जिले के सेंधवा में जनपद मुख्यालय से महज 35 किलोमीटर दूर चाचरिया पंचायत के नवाड़ फलिया में आज भी सड़कें नहीं हैं. बारिश के दिनों में हालात और भी बद से बदतर हो जाते हैं. इन हालातों के बीच रविवार को एक दिव्यांग गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर जब परिजनों ने उसे झोली में डालकर 3 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया. महिला की हालात गंभीर होने पर उसे चाचरिया अस्पताल से सेंधवा के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां महिला का इलाज जारी है.