मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर: खदान पर छापेमार कार्रवाई में 300 ट्रॉली रेत जब्त, खनिज निरीक्षक निलंबित - अवैध रत भंडारण पर कार्रवाई

जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में कल्याणपुरा स्थित पेंड्रा खदान से अवैध रूप से भंडारण की जा रही रेत और सामाग्री को जब्त किया गया है.

खबर का असर

By

Published : Jun 25, 2019, 1:15 PM IST

बड़वानी। जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर कल्याणपुरा स्थित पेंड्रा खदान से अवैध रूप से भंडारण की जा रही रेत और सामग्री को जब्त किया गया है. प्रशासनिक टीम ने यहां रेत माफियाओं को पकड़ने के लिये छापेमार कार्रवाई की थी, लेकिन मौके पर तो कोई रेत माफिया नहीं मिला, लेकिन जिला प्रशासन ने रेत की खुदाई करने वाले 10 प्लाऊ सहित करीब 300 ट्रॉली रेत जब्त की है.

ETV भारत की खबर का असर


खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जब्त की गई रेत की नीलामी की जाएगी. मामले में कलेक्टर ने खनिज निरीक्षक को निलंबित किया है, जबकि एसपी ने दो आरक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई भी की है.

बीते दिनों अंजड़ स्थित बड़दा में नर्मदा नदी किनारे रेत की खदान में दबकर 5 लोगों की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद भी प्रशासन ने रेत माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी. मामले में गृहमंत्री बाला बच्चन ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद कल्याणपुरा पेंड्रा पुनर्वास बसाहट स्थित रेत खदान पर छापा मारकर रेत निकालने वाले 10 से अधिक प्लाऊ और अन्य सामाग्री जब्त की है.

एसडीएम अभय सिंह ओहरिया ने बताया कि टीम बनाकर पेंड्रा खदान और बसाहट में दबिश दी गयी. जहां से बड़ी मात्रा में अवैध रेत का भंडारण मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है. कार्रवाई के बाद खनिज विभाग के निरीक्षक शांतिलाल निमामा को निलंबित किया गया है. वहीं एसपी डीआर तेनीवार ने आरक्षक सुमित मीणा और विनोद मीणा पर भी निलंबन की कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details