मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी में मिले 15 नए कोरोना संक्रमित, एक हजार पार हुई मरीजों की संख्या - Corona update barwani

बड़वानी जिले में गुरुवार को 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार के पार हो गई है. वहीं 123 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है.

New corona positives found in barwani
बड़वानी में मिले 15 नए कोरोना संक्रमित

By

Published : Aug 20, 2020, 9:13 PM IST

बड़वानी। जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1012 हो गई है. गुरुवार को जिले में 15 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 123 हो गई है.

बड़वानी में मिले 15 नए कोरोना संक्रमित

बता दें लॉकडाउन में 25 जून तक मात्र 97 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं अनलॉक के 50 दिनों में यह आंकड़ा हजार से ऊपर पहुंच गया है. 15 लोगों की आई पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ यह आंकड़ा 1012 हो गया है.

जबकि 879 लोग उपचार के बाद अपने घरों को लौट गए हैं. 123 लोगों का उपचार इंदौर, बड़वानी और सेंधवा में चल रहा है. वहीं अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में अब तक जिले में 15 हजार 186 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए हैं. जिनमें 13 हजार 286 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. 984 लोगों की रिपोर्ट अप्राप्त जबकि 1012 पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं प्रशासन आगामी त्योहारों को देखते हुए सख्त रूप अख्तियार कर रहा है. जिसके चलते गणेशोत्सव व मोहर्रम पर सम्पूर्ण जिले में नियमों का सख्ती से पालन कराने की बात आलाधिकारी कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details