बड़वानी। जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1012 हो गई है. गुरुवार को जिले में 15 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 123 हो गई है.
बड़वानी में मिले 15 नए कोरोना संक्रमित बता दें लॉकडाउन में 25 जून तक मात्र 97 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं अनलॉक के 50 दिनों में यह आंकड़ा हजार से ऊपर पहुंच गया है. 15 लोगों की आई पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ यह आंकड़ा 1012 हो गया है.
जबकि 879 लोग उपचार के बाद अपने घरों को लौट गए हैं. 123 लोगों का उपचार इंदौर, बड़वानी और सेंधवा में चल रहा है. वहीं अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में अब तक जिले में 15 हजार 186 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए हैं. जिनमें 13 हजार 286 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. 984 लोगों की रिपोर्ट अप्राप्त जबकि 1012 पॉजिटिव पाए गए हैं.
वहीं प्रशासन आगामी त्योहारों को देखते हुए सख्त रूप अख्तियार कर रहा है. जिसके चलते गणेशोत्सव व मोहर्रम पर सम्पूर्ण जिले में नियमों का सख्ती से पालन कराने की बात आलाधिकारी कह रहे हैं.