मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानसेमल में बेअसर MP बंद - पानसेमल में बेअसर MP बंद

बड़वानी के नगर पानसेमल में कांग्रेस के द्वारा मध्य-प्रदेश स्वैच्छिक बंद के तारतम्य में नगर बंद बेअसर रहा. इस दौरान बाजार आम दिनों की तरह खुला रहा.

Neutral MP closed in Pansemal
पानसेमल में बेअसर MP बंद

By

Published : Feb 20, 2021, 10:37 PM IST

बड़वानी। नगर पानसेमल में कांग्रेस के द्वारा मध्य-प्रदेश स्वैच्छिक बंद के तारतम्य में नगर बंद बेअसर रहा. नगर के व्यवसायियों द्वारा नियमित रूप से अपने प्रतिष्ठान खुले रखें. जिसमें कांग्रेस नेताओं व पदाधिकारीयों ने भी अपने प्रतिष्ठान खुले रखें. व्यवसायियों द्वारा नियमित रूप से अपने प्रतिष्ठान खुले रखें. जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारियों के भी प्रतिष्ठान खुले पाए गए. इसे केंद्र सरकार का समर्थन कहें या कांंग्रेस की आपसी गुटबाजी का असर, कि वे जनता से ठोस अपील करने में असफल रहे, जिस कारण नगर बंद बेअसर रहा.

मुर्दे की 'गवाही' पर प्रेमी डॉक्टर गिरफ्तार

ब्लॉक कांंग्रेस अध्यक्ष कमल राजपूत द्वारा आज मध्य-प्रदेश बंद के तारतम्य में नगर वासियों से अपने प्रतिष्ठान, आधे दिन स्वैच्छिक रूप से बंद रखने की अपील की थी. लेकिन यह भी बेअसर रही. यहांं तक की कांंग्रेस के नगर अध्यक्ष सहित कद्दावर नेताओं के प्रतिष्ठान रोज़ाना की तरह ही दिनभर खुले पाए गए. जिससे कांंग्रेस में आपसी सामंजस्य की कमी साफ नजजर आती है.

पानसेमल में बेअसर MP बंद

नगर में जब दुकानदारों से मध्य-प्रदेश बंद या नगर बंद के विषय में चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया, कि हमें प्रतिष्ठान बंद रखने या समर्थन के लिए किसी ने अपील नहीं की थी, ऐसी ही स्थिति नगर सहित क्षेत्रभर में देखी गई. वहीं कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की गुटबाजी से इंकार किया गया है. लेकिन अपने पदाधिकारियों के बंद का समर्थन ना करने की बात पर मौन रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details