NBA नेत्री मेधा पाटकर ने शुरू किया सत्याग्रह, डूब प्रभावितों के पुनर्वास की कर रहीं मांग - मां नर्मदा को राखी बांधी
छोटा बढ़दा गांव में भारी बारिश के चलते नर्मदा का पानी भरने लगा है, जिसके चलते सरकार के विरोध में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर ने सहयोगियों के साथ सत्याग्रह शुरू कर दिया है.
![NBA नेत्री मेधा पाटकर ने शुरू किया सत्याग्रह, डूब प्रभावितों के पुनर्वास की कर रहीं मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4240942-thumbnail-3x2-barwani.jpg)
NBA नेत्री मेधा पाटकर ने छोटा बढ़दा गांव में शुरू किया सत्याग्रह
बड़वानी। जिले के छोटा बढ़दा गांव में नर्मदा का जलस्तर लगभग 133 मीटर तक पहुंच चुका है, जिसकी वजह से पानी गांवों में पहुंचने लगा है, जिसका विरोध करते हुए नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर के साथ अन्य महिलाओं ने नर्मदा अष्टकम और नर्मदा आरती के बाद मोक्षदायिनी मां नर्मदा को राखी बांधी. इसके बाद उन्होंने उपवास शुरू कर दिया.
NBA नेत्री मेधा पाटकर ने छोटा बढ़दा गांव में शुरू किया सत्याग्रह