मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल लोक अदालत में 5 दंपतियों ने फिर से थामा हाथ, दिव्यांग को मिली व्हील चेयर - परिवार परामर्श केंद्र

बड़वानी के न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें काउंसलिंग के जरिए कई तरह के मामलों का मौके पर ही निराकरण किया गया.

National Lok Adalat organized in Barwani
नेशनल लोक अदालत का आयोजन

By

Published : Feb 8, 2020, 8:35 PM IST

बड़वानी। जिला और सत्र न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया. जिसमें जिला सत्र न्यायाधीश रामेश्वर कोठे, कलेक्टर अमित तोमर एवं पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया. इस दौरान अदालत में दिव्यांग बालक को शासकीय योजनाओं के तहत निशुल्क व्हील चेयर भी वितरित की गई. इस दौरान न्यायाधीश, प्रशासनिक अधिकारी और पैरालीगल वालंटियर मौजूद रहे.

नेशनल लोक अदालत का आयोजन

5 जोड़ों ने थामा फिर से एक दूजे का हाथ

नेशनल लोक अदालत में महिला परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलरों की सफल काउंसलिंग के कारण 5 दंपतियों ने फिर से एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. इन दंपतियों में एक जोड़ा ऐसा भी था जो पिछले 5 सालों से अलग रह रहा था.

26 साल बाद दिव्यांग को मिली व्हील चेयर

जिले की 15 खंडपीठ के सामने 6577 मामले रखे गए, जो अलग-अलग विभागों से होकर लोक अदालत में समाधान के लिए पहुंचे. इनमें से सैकड़ों की संख्या में मौके पर ही निराकरण किया गया. न्यायालय परिसर में काउंसलिंग के जरिए दीवानी प्रकरणों के अलावा आपसी मनमुटाव से संबंध विच्छेद कर अलग रह रहे परिवार भी एक हुए. जिला दिव्यांग और पुनर्वास केंद्र के माध्यम से दिव्यांग भागीराम को व्हील चेयर दी गई जिससे 26 साल बाद भागीराम अपने गांव में व्हील चेयर पर घूम सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details