बड़वानी। नर्मदा बचाओ आंदोलन के 36 वर्ष पूर्ण होने पर बड़वानी में जनसंसद को संबोधित करने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. टिकैत ने कहा कि यह सरकार कंपनी से चलने वाली सरकार है. भारत में इन दिनों कंपनी राज चल रहा है, अघोषित इमरजेंसी लागू है. मोदी सरकार ने सरकारी पदों पर बैठे लोगों को राज्यसभा के टिकिट का लालच देकर अपनी ओर कर लिया है. जो सरकार चाहती, वैसा ये लोग करते है. सरकार जैसा चाहती है ये लोग वैसा फैसला सुनाते है. टिकैत ने इस दौरान पूर्व चीफ जस्टिस पर भी आरोप लगाए.
इसके साथ ही राकेश टिकैत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का विपक्ष भी पूरी तरह कमजोर हो गया है. यदि ये विपक्ष मजबूत होता तो देश को ये दिन देखने नहीं पड़ते. जनसंसद में स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने कहा कि मोदी सरकार कानून को इसलिए वापस नहीं ले रही है, क्योंकि अब यह मोदी जी का मूंछ का सवाल बन गया है. किसानों ने मोदी सरकार का घमंड तोड़ दिया है. इसलिए अब सरकार बोल रही है कि कानून में जो चाहे संसोधन करवा लो, लेकिन रद्द करने की बात ना करो.
तालिबान की तरह भारत पर कंपनियों का कब्जा- टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत के चीफ जस्टिस भी कह चुके है कि भारत की सभी संस्थाओं पर तालिबान की तहर कंपनियों ने कब्जा कर लिया है. जिस तरह से अफगानिस्तान पर तालिबान ने अपना हक जमा लिया है, वैसे ही भारत की संस्थानों पर कंपनियों ने कब्जा कर लिया है. टिकैत ने कहा कि बीजेपी अब पार्टी नहीं व्यक्ति विशेष और कंपनियों के हाथों की कठपुतली है. इस दौरान टिकैत ने रामदेव बाबा पर भी हमला बोला.
अगले पांच दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देख लें ये सूची
पुलिस की वर्दी में आरएसएस के लोगों ने किया लाठीचार्ज