बड़वानी। शहर के वार्ड क्रमांक 8 के रहवासियों ने पीने के पानी की समस्या को लेकर नगरपालिका का घेराव किया. महिलाओं का कहना है कि वार्ड में पानी तो आता है, लेकिन प्रेशर कम रहता है. साथ ही 15 मिनट से ज्यादा नहीं चलता है, जिसके चलते उनके रोजमर्रा के काम भी नहीं हो पाते हैं. वहीं पार्षद का कहना है कि नगरपालिका भेदभाव पूर्ण कार्य कर रही है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी का पार्षद होने के चलते लगातार विरोध किया जाता है, जबकि उनके वार्ड में सबसे ज्यादा कार्य कराए गए हैं.
पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका का घेराव, लगाए आरोप-प्रत्यारोप - barwani
बड़वानी में रहवासियों ने नगर पालिका पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे वार्ड में भाजपा पार्षद होने के चलते कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया.
वार्ड के भाजपा पार्षद ने नगर पालिका परिषद पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके वार्ड में कोई कार्य नहीं कराया गया है. रहवासियों को पीने के पानी को लेकर भी समस्याएं हो रही हैं. वहीं अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान ने पार्षद के आरोपों को निराधार बताते हुए पानी की समस्या को राजनीतिक रंग देना बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा के पार्षद आए दिन इस तरह की शिकायतें करते रहते हैं, पिछली भाजपा के कार्यकाल के मुकाबले वर्तमान परिषद बेहतर कार्य कर रही हैं. जिसको भाजपा के लोग हजम नहीं कर रहे हैं और लगातार इस तरह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.