बड़वानी।दो दिन पहले आईटी सेल के जिलाध्यक्ष और हिन्दू जागरण मंच के नगर संयोजक के बीच हुए विवाद का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमे आईटी सेल के जिलाध्यक्ष और नगर संयोजक के बीच किसी बात को लेकर जमकर अपशब्द कहे गए. हालांकि तोड़फोड़ के समय कार्यालय पर कोई मौजूद नहीं था. वहीं जिम्मेदार आपसी मामला बताकर जवाबदेही से बचते नजर आए.
पार्टी के आक्रोशित युवा भड़के :रविवार रात को भाजपा के कुछ आक्रोशित युवाओं द्वारा जिला कार्यालय पर जमकर तोड़फोड़ मचाई गई. भाजपा संगठन से जुड़े दो पदाधिकारियों का ऑडियो वायरल हुआ था. इसके बाद युवाओं ने अपना गुस्सा कार्यालय में रखे सामान पर उतारा और काफी हुड़दंग मचाते हुए तोड़फोड़ की. घटना के समय कार्यालय मंत्री किसी काम से बाहर थे, तभी आक्रोशित युवाओं ने घटना को अंजाम दिया.