बड़वानी। जिले में इन दिनों आदिवासी लोक पर्व भगोरिया अपने चरम पर है. बड़वानी हाट के दिन स्थानीय दशहरा मैदान पर भगोरिया हाट का आयोजन किया गया. भगोरिया हाट का लुफ्त उठाने पहुंचे सांसद गजेंद्र पटेल ने ढोल बजाया, वहीं कलेक्टर अमित तोमर ने अपनी पत्नी एएसपी सुनीता रावत के साथ लोकनृत्य किया. भगोरिया हाट में जिले के आदिवासी समाज के प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग एकत्रित हुए और ढोल मांदल की थाप पर लोक नृत्य पर खूब झूमे.
भगोरिया उत्सव का लुफ्त उठाने पहुंचे क्षेत्रीय सांसद, कलेक्टर ने अपनी पत्नी के साथ किया लोकनृत्य
रविवार को बड़वानी हाट के दिन स्थानीय दशहरा मैदान में भगोरिया हाट का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र पटेल ने ढोल बजाया वहीं कलेक्टर और एएसपी ने लोकनृत्य किया.
दरअसल नई फसल के आगाज के साथ आदिवासी लोकपर्व भगोरिया उत्सव आदिवासी अंचलों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. जिसमें समाजन ढोल मांदल और बांसुरी की तान पर पारंपरिक वस्त्र और श्रृंगार कर भगोरिया पहुंचते हैं. साथ ही जमकर लोक नृत्य पर नाचते हैं .
इस दौरान सांसद पटेल ने भगोरिया पर्व और विश्व महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कमलनाथ सरकार पर जनगणना में हिन्दू विकल्प में आदिवासी को नही रखने पर एतराज जताते हुए दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही समाज को बांटने का आरोप लगाया.