बड़वानी। इंदिरा सागर नहर परियोजना में घटिया निर्माण का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद सांसद गजेंद्र पटेल ने निर्माण ठेकेदार के साथ एनवीडीए अफसरों को मौके पर तलब कर जमकर फटकार लगाई. सांसद ने 243 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नहर निर्माण की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए.
सांसद ने लगाई अधिकारियों को फटकार
नर्मदा पट्टी के मोहीपुरा गांव में ग्रामीण लंबे समय से घटिया नहर निर्माण की शिकायत कर रहे है. गुणवत्ताहीन नहर बारिश की शुरुआत होते ही टूट गई. उस पर खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल ने निर्माणधीन नहर का निरीक्षण कर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं कार्य पूर्ण नहीं होने पर ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी भी दी.
घटिया निर्माण, सांसद ने अधिकारियों को लगाई फटकार - बड़वानी न्यूज
इंदिरा सागर नहर परियोजना में घटिया मटेरियल उपयोग हुआ, जहां ग्रामीणों की शिकायत के बाद सांसद गजेंद्र पटेल ने निर्माण ठेकेदार के साथ एनवीडीए अफसरों को मौके पर तलब कर जमकर फटकार लगाई.
NH39 के चौड़ीकरण को पूर्व मंत्री ने बताया घटिया निर्माण
एनवीडीए ने ठेकेदार को थमाया नोटिस
उधर एनवीडीए ने निर्माणाधीन नहर के घटिया हिस्से के सुधार के लिए ठेकेदार को नोटिस जारी किया है. समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के प्रयास किए जा रहे है.
इंदिरा सागर नहर परियोजना के निर्माण को लेकर शुरू से ही सवालिया निशान लगते रहे है. पिछले साल बरसात में नहर धसने की शिकायत लगातार मिलती रही. वहीं वर्तमान में जिले में चल रहे निर्माणाधीन कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप ग्रामीणों ने लगाए. जिस पर सांसद ने मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता को परखा और जिम्मेदारों को लताड़ लगाई.