मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

900 से ज्यादा मजदूरों को जिला प्रशासन ने गुजरात से उनके गांव पहुंचाया - barwani collector amit tomar

बड़वानी के 900 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को रतलाम रेलवे स्टेशन से जिले में लाया गया. जिनका स्वास्थ्य परिक्षण करने के बाद बसों के जरिए उनके गृह गांव रवाना किया गया. ये मजदूर गुजरात के राजकोट रोजगार के लिए गए हुए थे.

More than 900 laborers reached their home from rajkaot to barwani with the help of district administration
900 मजदूर पहुंचे अपने घर

By

Published : May 8, 2020, 9:18 PM IST

बड़वानी। जिले से मजदूरी के लिए पलायन कर गुजरात गए सैकड़ों मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा घर वापसी कराई जा रही है. राजकोट से ट्रेन के माध्यम से रतलाम रेलवे स्टेशन पहुंचे जिले के 900 से अधिक मजदूरों को बसों के माध्यम से जिले में लाया गया. जहां उन्हें साबुन से हाथ-मुंह धुलवाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया, वहीं खाना खिलवाकर फिर से बसों के माध्यम से उनके गृह ग्राम तक पहुंचवाया गया.

900 मजदूर पहुंचे अपने घर

कलेक्टर अमित तोमर ने बताया कि लॉकडाउन के कारण गुजरात में फंसे जिले के इन मजदूरों को विशेष ट्रेन के माध्यम से सुबह रतलाम लाया गया. जहां से इन मजदूरों को अधिकारियों की देख-रेख में बसों के माध्यम से जिले में लाया गया. यहां आने के साथ सबसे पहले साबुन से उनके हाथ-मुंह धुलवाए गये. जिसके तुरंत बाद सेनिटाइजर से हाथ साफ कराकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया. इस दौरान उन्हें खाने के पैकेट भी वितरित किये गये. वहीं प्रत्येक मजदूर की व्यक्तिगत जानकारी नोट कर उन्हें उनके घरों तक बसों के माध्यम से पहुंचाया गया है. कलेक्टर तोमर ने बताया कि इन मजदूरों की जानकारी उनके ग्राम के सरपंच एवं सचिव से साझा की जायेगी, जिससे वे इन्हें अगले 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रहना सुनिश्चित करवा सके.

900 मजदूर पहुंचे अपने घर

शनिवार को ट्रेन से मेघनगर पहुंचने वाले 987 मजदूरों को 32 बसों के माध्यम से जिले में लाया जायेगा. शनिवार को सुबह 6 बजे मेघनगर पहुंचने वाली इस ट्रेन के लिये कल जिले से 32 बसों को उनके प्रभारी अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों के साथ समुचित सूखा नाश्ता देकर रवाना कर दिया गया था. नोडल अधिकारी ट्रेनों से आ रहे इन मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उन्हें नाश्ता करवाकर बसों से लेकर जिले में पहुंचेंगे. जिले में पहुंचने के साथ ही फिर से इनका स्वास्थ्य परीक्षण और भोजन करवाने के साथ इन्हें बसों से ही इनके गृह ग्राम तक पहुंचाया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details