मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तीसरी बार किया मॉकड्रिल

By

Published : Mar 22, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 3:21 PM IST

बड़वानी जिला प्रशासन ने जनता कर्फ्यू के बीच कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए तीसरी बार मॉक ड्रिल किया. इस दौरान जिला प्रशासन के आला अधिकारी और न्यायाधीश भी मौजूद रहे.

Mockdrill for Corona done in Barwani
बड़वानी में किया गया कोरोना के लिए मॉकड्रिल

बड़वानी। विश्वव्यापी बन चुके कोरोना महामारी को लेकर देश भर में जनता कर्फ्यू लगा है, जिसके चलते बड़वानी जिले में भी इसका असर देखने को मिला है, जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया, जिसमें जिला प्रशासन कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज के मिलने पर तत्परता से उसका इलाज किया जा सके, इसकी प्रैक्टिस की गई. जिला प्रशासन ने तीसरी बार मॉकड्रिल किया है, इस बार पिछली कमियों को दूर किया गया.

बड़वानी में किया गया कोरोना के लिए मॉकड्रिल

कलेक्टर अमित तोमर ने बताया कि मॉकड्रिल के माध्यम से परखा गया कि अगर कोई संभावित मरीज मिलता है तो प्रशासन कितनी तत्परता से उसे समुचित इलाज मुहैया करा सकता है. इसके अलावा जनता कर्फ्यू में नागरिकों का पूरा सहयोग मिला है. वहीं महाराष्ट्र की सीमाओं से लगे गांवों में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और बाहरी आने जाने वालों पर सतत नजर रखी जा रही है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details