बड़वानी। प्रभारी मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और गृहमंत्री बाला बच्चन ने जिला योजना समिति की बैठक ली. उन्होंने जिले की समस्याओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा की और समस्याओं के हल के लिए निर्देश भी दिए.
बड़वानी: समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी निर्देश - bala bachchan
बड़वानी में प्रभारी मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और गृहमंत्री बाला बच्चन ने जिला योजना समिति की बैठक ली, जिसमें जिले से जुड़ी समस्याओं के निदान पर चर्चा की गई.
डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ
गृहमंत्री बाला बच्चन ने सेंधवा और पानसेमल विधायक के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में एक बैठक की. ये बैठक जिले में फैली समस्याओं पर चर्चा कर उनके निदान के लिए की गई थी. बैठक में मौजूद मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने बताया कि पीएचई, बिजली विभाग, खाद-बीज और हैल्थ डिपार्टमेंट से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई है.
वहीं विजयलक्ष्मी साधौ ने बताया कि उन्होंने पुनर्वास की समस्या को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की है और इसे रोकने के लिए नई नीति बनाने की बात की है.
Last Updated : Jun 14, 2019, 1:30 PM IST