बड़वानी। प्रदेश के सामाजिक कल्याण मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने जिले के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और एनजीओ के पदाधिकारियों को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने सभी से अपील की है कि हमें कोरोना से जारी जंग को हर-हाल में जीतना है. इसके लिए जिस भी संसाधन की आवश्यकता होगी, उसे उपलब्ध कराया जाएगा. अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया जाए.
बड़वानी: मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, कोरोना को लेकर दिए निर्देश
सामाजिक कल्याण मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने जिले के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और एनजीओ के पदाधिकारियों को सम्बोधित किया.
जिले को 264 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल चुके हैं
इस दौरान कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जिले को 264 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल चुके हैं. शासन द्वारा बनाई गई गाइडलाइन के अनुसार गंभीर कोरोना संक्रमित रोगियों को आवश्यकता होने पर यह लगाया जाएगा. इस दौरान कलेक्टर ने जिले में बनाए गए कोरोना केयर सेंटर बड़वानी, जामली औक खेतिया में उपलब्ध बेड की संख्या और वर्तमान में भरे बेड की संख्या से भी अवगत कराते हुए बताया कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य विकासखण्डो में कोरोना केयर सेंटर प्रारंभ करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि वह मास्क जरूर पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें.