मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने किया डूब प्रभावित गांवों का दौरा, बाढ़ पीड़ितों को दिलाया मदद का भरोसा - Minister Surendra Singh Baghel

बड़वानी में नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने डूब प्रभावित गावों का दौरा किया. जिसमें उन्होंने प्रभावितों को मदद का भरोसा दिलाया.

सुरेन्द्र सिंह बघेल ने किया डूब प्रभावित गांवों का दौरा

By

Published : Sep 18, 2019, 11:53 PM IST

बड़वानी।प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने जिले में सरदार सरोवर के बैक वाटर से डूब प्रभावित गावों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रभावितों से भी चर्चा कर उन्हें पुर्नवास स्थलों पर मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. साथ ही आश्वस्त किया कि जो क्षेत्र टापू बन गये हैं, जिसके कारण खेतों, मोहल्लों तक जाना मुश्किल हो रहा है, वहां पर शीघ्र ही समुचित व्यवस्था कर पुनः आवागमन की सुविधा प्रारंभ करवाई जायेगी.

सुरेन्द्र सिंह बघेल ने किया डूब प्रभावित गांवों का दौरा

मंत्री सुरेन्द्र सिंह ने बड़वानी दौरे के दौरान पाटी नाका बड़वानी और सौन्दूल में बनाये गये अस्थाई पुर्नवास टीन शेड पहुंचकर वहां रह रहे डूब प्रभावित परिवारों से चर्चा कर यहां मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की है.

प्रभावितों को दिलाया मदद का भरोसा

इस दौरान उन्होंने डूब प्रभावितों को आश्वस्त किया, कि जो लोग टीन शेड में विस्थापित हुए है उनका भी पंचनामा तैयार करवाकर परीक्षण किया जायेगा और जो विस्थापित पात्र होंगे उन्हें भी पुर्नवास के लिए मिलने वाले लाभ दिलवाये जायेंगे. इसके लिए राज्य सरकार अपनी मांग गुजरात सरकार को भेजेगी, जिससे वहां से पात्र परिवारों के पुर्नवास पैकेज की राशि प्राप्त हो सके.

नर्मदा घाटी विकास मंत्री के इस दौरे के दौरान कलेक्टर बड़वानी अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, एनवीडीए के कार्यपालन यंत्री समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. मंत्री सुरेन्द्र सिंह ने पूर्व शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुनर्वास और विस्थापन को लेकर जीरो बैलेंस दिखाया गया, जबकि लोग अब भी सुविधाओं को तरस रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्मदिन मनाने के तरीके पर भी एतराज जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details