मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार - Station incharge Rajesh Yadav

बड़वानी नगरपालिका में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested the accused of cheating
ठगी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 21, 2019, 12:52 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 2:35 PM IST

बड़वानी। नगर पालिका में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी जावेद अपने रिश्तेदार से नगर पालिका में बाबू के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेता था. फरियादी की शिकायत पर जब पुलिस ने जावेद को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उसने कई लोगों के साथ लाखों की ठगी की बात कबूल की है.

ठगी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी राजेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी असलम की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी जावेद नगरपालिका में कार्यरत है. अपने भांजे की नौकरी नगरपालिका में बाबू के पद पर लगाने के लिए उसने 50 हजार रुपए लिए थे. फरियादी ने नौकरी के लालच में रुपए दे तो दिए, लेकिन जावेद ने यह कहा कि एक सप्ताह में मेरे साथ भोपाल चलना है, वहीं से जॉइनिंग लेटर दिलवा दूंगा. लेकिन इसके बाद उसने अपना वादा पूरा नहीं किया और लगातार टालमटोल करता रहा.

नौकरी न लगने पर जब फरियादी ने आरोपी से रुपए की मांग की, तो वे जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद फरियादी ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि जावेद ने परिचित लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर अपना शिकार बनाया और लाखों रुपए की ठगी कर ली.

Last Updated : Dec 21, 2019, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details