बड़वानी। जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए जिले के पानसेमल क्षेत्र में एक शक्कर मिल संचालक ने कोरोनाकाल को देखते हुए आपदा को अवसर में बदलने का काम किया है. जिसके तहत शक्कर मिल संचालक ने कई लोगों को रोजगार दिया है, साथ ही राष्ट्रहित में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पहले तो मुफ्त में क्षेत्र के सभी सरकारी दफ्तरों पर निशुल्क सैनीटाइजर का वितरण कराया और अब कम दामों में सैनिटाइजर उपलब्ध करा रहे हैं.
मिल संचालक ने आपदा को अवसर में बदला, रोजगार के साथ कम दामों में उपलब्ध करा रहे सैनिटाइजर - sanitizers
बड़वानी जिले के पानसेमल क्षेत्र में एक शक्कर मिल संचालक ने कोरोनाकाल में आपदा को अवसर में बदलते हुए लोगों को रोजगार देने का काम किया है. जिसमें मिल संचालक ने एथेनॉल प्लांट से हाई क्वालिटी का सैनिटाइजर बनाकर उसे बाजार में उतारा है. जिससे लोगों को रोजगार के साथ कम दामों में सैनिटाइजर भी उपलब्ध हो रहा है.
प्रदेश के एकमात्र एथेनॉल प्लांट का फायदा बड़वानी जिले के लोगों के साथ-साथ प्रदेश के बड़े-बड़े शहरों को भी मिला है. जहां एक ओर लोगों ने इसे कमाई का जरिया बना लिया, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने आपदा को अवसर में बदल दिया. पानसेमल के शक्कर मिल संचालक ने अपने एथेनॉल प्लांट से हाई क्वालिटी का सैनिटाइजर बनाकर उसे बाजार में उतार है. कोरोनाकाल में सैनिटाइजर की उपलब्धता जीवन रक्षा के लिए बहुत आवश्यक वस्तु में शामिल हो गया है. ऐसे में मिल संचालक ने सैनिटाइजर मशीन लगाकर एथेनाल का उपयोग करते हुए जिले के सभी सरकारी दफ्तरों में हजारों लीटर निशुल्क सैनिटाइजर का वितरण किया. जिसके बाद अब बिक्री के लिए बाजार में उतारा है. जिससे हर व्यक्ति को कम दाम में सैनिटाइजर उपलब्ध हो रहा है.
कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन ने उद्योगों पर भी ताला गया था, जिसके चलते उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था, जिसे ध्यान में रखते हुए शक्कर मिल संचालक ने अपना व्यवसाय कोविड-19 के उपकरण बनाने की तरफ मोड़ दिया और सैनिटाइजर का उत्पादन प्रशासनिक अनुमति के साथ शुरू कर दिया. इसका फायदा ये हुआ कि कोरोनाकाल में बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल गया, वहीं संचालक को भी उभरने का मौका मिल गया.