बड़वानी।जिले से सटी महाराष्ट्र बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा होती जा रही है. हजारों मजदूर घर जाने की जल्दबाजी में बॉर्डर पर हंगामा और चक्काजाम की स्थिति निर्मित कर रहे हैं. प्रशासन ने मप्र, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों के मजदूरों के लिए रुकने के लिए टेंट की व्यवस्था की है. लेकिन मजदूरों की भीड़ इतनी बड़ती जा रही है कि हालात बिगड़ने लगे हैं. आज मजदूरों ने हंगामा करते हुए हाई-वे जाम कर दिया.
महाराष्ट्र बॉर्डर लगातार बढ़ती जा रही प्रवासी मजदूरों की भीड़ शाम 4 बजे प्रदेश के रीवा, सतना, भिंड और अन्य कई जिलों के मजदूरों का सब्र तब टूटा जब उन्हें लगा कि जिला प्रशासन केवल यूपी और बिहार के मजदूरों को प्राथमिकता देकर बसों से भेज रहा है. इसी बात पर हंगामा शुरू हो गया.
जिससे बॉर्डर पर हालात बिगड़ने लगे और हाई-वे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. मामला इतना बढ़ गया है कि मजदूरों ने पथराव कर दिया. हालांकि पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जल्द ही हालात काबू किए.
वाहनों का लग गया लंबा जाम बता दें कि बड़वानी जिले बिजासन से लगी महाराष्ट्र बॉर्डर पर महराष्ट्र सरकार प्रवासी मजूदरों को लगातार बसों से छोड़ रही है. जबकि यहां से मजदूरों को उनके घर भेजने का इंतजाम मध्य प्रदेश सरकार कर रही है. लेकिन मजदूरों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिससे बसों कम पड़ रही हैं. जिससे हालात बिगड़ने का डर बना हुआ है.
बसों से कुछ इस तरह मजदूर जा रहे घर मजदूरों ने किया हाईवे जाम हालांकि आज की घटना पर तो प्रशासन ने काबू पा लिया. लेकिन जिस तरह से मजदूर बिजासन बॉर्डर पर इकट्ठा हो रहे हैं. उसमें जल्द ही कोई सुधार करना जरूरी हो गया है. नहीं तो आगे हालात बिगड़ सकते हैं.