मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में PDS का चावल खरीद रहे व्यापारी की दुकान प्रशासन ने की सील - उचित मूल्य का चावल

बड़वानी में लॉकडाउन में दी गई छूट के दौरान पीडीएस का चावल खरीद रहे व्यापारी की दुकान तहसीलदार आशा परमार ने तत्काल प्रभाव से सील कर दी है.

Merchants shop sealed due to buying PDS rice
लॉकडाउन में PDS का चावल खरीद रहे व्यापारी की दुकान सील

By

Published : Apr 21, 2020, 1:59 PM IST

बड़वानी। लॉकडाउन में तय की गई अवधि के बाद भी दुकान खोलकर रखने एवं लोगों से उचित मूल्य का चावल खरीद रहे, व्यापारी संतोष शैल्के की दुकान को तहसीलदार आशा परमार ने तत्काल प्रभाव से सील कर दिया. इस दौरान पीडीएस का चावल बेच रहा आरोपी मौके से अपनी बाइक लेकर भाग गया.

जानकारी के अनुसार प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान दुकान को सुबह 10 बजे तक खुली रखने के आदेश दिए थे, लेकिन दुकानदार ने दोपहर 12 बजे तक दुकान खुली रखी और पीडीएस की सामग्री खरीदी. जिसकी शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन अवधि तक दुकान सील की है. वहीं पीडीएस की सामग्री बेचने आया व्यक्ति फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details