बड़वानी। लॉकडाउन में तय की गई अवधि के बाद भी दुकान खोलकर रखने एवं लोगों से उचित मूल्य का चावल खरीद रहे, व्यापारी संतोष शैल्के की दुकान को तहसीलदार आशा परमार ने तत्काल प्रभाव से सील कर दिया. इस दौरान पीडीएस का चावल बेच रहा आरोपी मौके से अपनी बाइक लेकर भाग गया.
लॉकडाउन में PDS का चावल खरीद रहे व्यापारी की दुकान प्रशासन ने की सील - उचित मूल्य का चावल
बड़वानी में लॉकडाउन में दी गई छूट के दौरान पीडीएस का चावल खरीद रहे व्यापारी की दुकान तहसीलदार आशा परमार ने तत्काल प्रभाव से सील कर दी है.
लॉकडाउन में PDS का चावल खरीद रहे व्यापारी की दुकान सील
जानकारी के अनुसार प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान दुकान को सुबह 10 बजे तक खुली रखने के आदेश दिए थे, लेकिन दुकानदार ने दोपहर 12 बजे तक दुकान खुली रखी और पीडीएस की सामग्री खरीदी. जिसकी शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन अवधि तक दुकान सील की है. वहीं पीडीएस की सामग्री बेचने आया व्यक्ति फरार हो गया.