बड़वानी। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर बहने वाली अनल नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से एक युवक बुरी तरह फंस गया. घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किसी तरह उसकी जान बचाई जा सकी.
मप्र महाराष्ट्र की सीमा में बहने वाली नदी में अचानक बाढ़ आने से फंसा युवक, दो घंटे के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने बचाया - एमपी न्यूज
मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर बहने वाली अनल नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से एक युवक बुरी तरह फंस गया.
दरअसल, महाराष्ट्र सीमा की ओर से एक युवक अनल नदी पार कर जिले के वनक्षेत्र धवली में लगे बाजार में खरीददारी करने आया था. वापस लौटते वक्त जब युवक नदी पार कर रहा था उसी दौरान नदी में अचानक बाढ़ का पानी आ गया जिसमे वो फंस गया.
नदी में बढ़ते पानी को देखकर युवक चट्टान पर खड़ा हो गया. जहां नदी के उस पार महाराष्ट्र के जानिया गांव के लोगों ने युवक देखा और उसे बचाने की कोशिश करने लगे. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद युवक के पास रस्सी पहुंची और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर युवक को बचा लिया.