बड़वानी। पिछले दिनों महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और एक ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी. जिसे लेकर बड़वानी सकल हिंदू समाज महा पंचायत के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जुलवानिया थाने पर ज्ञापन सौंपा है. महापंचायत के नगर संयोजक विजय यादव ने बताया कि पालघर में पिछले दिनों साधु संत की सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर महाराष्ट्र सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे.
महाराष्ट्र में हुई साधुओं की हत्या का विरोध, हिंदू समाज के बैनर तले राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - Hindu society barwani
बड़वानी जिले के युवाओं ने महाराष्ट्र में साधु संतों की हत्या के मामले में सकल हिंदू समाज के बैनर तले राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
महाराष्ट्र में साधु संतों की हत्या को लेकर ज्ञापन सौंपा
साथ ही तबलीगी जमात ने लापरवाह तरीके से कोरोना संक्रमण को देश में बढ़ाया है, जिसके चलते यह संक्रमण ने भयावह रुप ले लिया है. तबलीगी जमात पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा देना चाहिए, जिसे लेकर सकल हिंदू महासभा ने थाना पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान हिंदू समाज के लोग मौजूद रहे.