मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बैठक का आयोजन, शामिल हुए कलेक्टर - कोरोना बैठक

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्षेत्र के प्रबुध्दजनों ने बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में कलेक्टर और एसपी ने भी शिरकत की.

Corona meeting
कोरोना बैठक

By

Published : Mar 21, 2021, 5:58 AM IST

बड़वानी। जिला अंतर्गत अनुभाग पानसेमल में कोरोना संक्रमण के तेज गति से बढ़ने को लेकर क्षेत्र के प्रबुध्दजनों की बैठक का आयोजन किया. बैठक में जिला कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने शासन के निर्देशों की जानकारी दी. वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों और प्रबुध्दजनों ने अपने सुझाव दिए.

कोरोना बैठक: कलेक्टर की मीटिंग में मोबाइल पर गेम खेलते दिखे नायब तहसीलदार, वीडियो वायरल

कोरोना को रोकने के लिए मांगे सुझाव

महाराष्ट्र राज्य में तेजी से बढ़ रहें इस संक्रमण को देखते हुए शासन के निर्देश पर खंड क्षेत्र की सीमा चौकीयों पर कर्मचारियों की तैनाती कर प्रदेश में आने-वाले लोगों की तापमान जांच के साथ ही चालान भी बनाए जा रहें हैं, वहीं महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से होम क्वारंटीन की हिदायत दी जा रही है. इसके बावजुद कोरोना संक्रमण पर काबु पाने में असफल रहा हैं, जिसके चलते आज अनुविभाग के समस्त विभागों तथा प्रबुध्दजनों, जनप्रतिनिधि और व्यापारी संगठन की स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय के सभाग्रह में संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details