बड़वानी। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के सरदार सरोवर बांध को लेकर दिए बयान पर नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर ने पलटवार किया है. मेधा पाटकर ने कहा कि प्रधानमंत्री का बयान झूठे आधार पर निर्भर है.
पीएम मोदी का झूठा बयान
नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से सरदार सरोवर बांध पर झूठा बयान दिया है. सरदार सरोवर बांध का निर्माण किसानों को खेती करने के लिए पानी उपलब्ध कराने, कच्छ, सौराष्ट्र और राजस्थान के सूखे इलाके में पानी पहुंचाने के लिए बनाया गया था, लेकिन बांध से 481 कंपनियों को पानी दिया जा रहा है, इसकी सूची हमारे पास है.
मेधा पाटकर ने कहा है कि सरदार सरोवर बांध में 139 मीटर तक पानी भरना है. इसके लिए गुजरात सरकार और केंद्र सरकार चाहती है कि मध्यप्रदेश में पानी छोड़ा जाए, लेकिन मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को बांध से सिर्फ बिजली का ही लाभ मिलना है.