बड़वानी। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. जिसके बाद मेधा पाटकर नर्मदा घाटी में एक बार फिर से सक्रिय हो गई है. इस बीच बड़वानी कलेक्टर ने डूब प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से सुरक्षित जगह पर जाने की अपील की.
मेधा पाटकर ने कहा कि घाटी के स्वास्थ्य का जीवन ही खतरे में है. नर्मदा घाटी से लगे कई गांव में शासन के आदेश के बावजूद लोगों का पुर्नवास नहीं कराया जा रहा है. जहां लोगों को बसाया गया है, वहां भी प्रशासन सुविधाओं को पहुंचाने असफल रहा है. साथ ही कई जगहों पर पीने की पानी की भारी किल्लत है.