मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी: अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एक बार फिर सक्रिय हुई नर्मदा बचाओ आंदोलन नेत्री मेधा पाटकर - Narmada Valley Development Authority

नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री 9 दिन के उपवास के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलते ही नर्मदा घाटी में सक्रिय हो गई है. वहीं कलेक्टर अमित तोमर भी डूब प्रभावित गांवों का दौरा कर लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील कर रहे हैं.

नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर

By

Published : Sep 8, 2019, 12:02 AM IST

बड़वानी। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. जिसके बाद मेधा पाटकर नर्मदा घाटी में एक बार फिर से सक्रिय हो गई है. इस बीच बड़वानी कलेक्टर ने डूब प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से सुरक्षित जगह पर जाने की अपील की.

फिर से सक्रिय हुई मेधा पाटकर

मेधा पाटकर ने कहा कि घाटी के स्वास्थ्य का जीवन ही खतरे में है. नर्मदा घाटी से लगे कई गांव में शासन के आदेश के बावजूद लोगों का पुर्नवास नहीं कराया जा रहा है. जहां लोगों को बसाया गया है, वहां भी प्रशासन सुविधाओं को पहुंचाने असफल रहा है. साथ ही कई जगहों पर पीने की पानी की भारी किल्लत है.

भोपाल में आयोजित होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री और नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मेधा पाटकर और कार्यकर्ता मुख्य रुप से शामिल होंगे. जिसमें लोगों की समस्याओं को बैठक में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा.

भोपाल में मांगें पूरी नहीं होने के सवाल पर बोलते हुए मेधा पाटकर ने कहा कि ऐसी स्थिति में फिर से सत्याग्रह शुरू करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details