मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा बड़ी या व्यापार ? जलभ परियोजना पर सवाल - uestions on Jalabh project barwani

नर्मदा जलभ परियोजना पर नर्मदा बचाओ आंदोलन की अगुआ मेधा पाटेकर ने कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि बिना किसी पर्यावरणीय जानकारों से बात किए इस तरह के प्रोजेक्ट लाना घातक है.

long live narmada
बची रहे नर्मदा

By

Published : Feb 19, 2021, 8:50 PM IST

बड़वानी । जिले से राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने नर्मदा नदी पर प्रस्तावित जलभ परिवहन परियोजना की वकालत की है. इसके तहत धार, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर जिले को पर्यटन और रोजगार से जोड़ा जाएगा. इस योजना पर अब सवाल उठने लगे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर ने जलभ परियोजना पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

सांसद के प्रस्ताव पर उठाए सवाल

जलभ परियोजना पर नर्मदा बचाओ आंदोलन की अगुआ मेधा पाटेकर ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिना पर्यावरणीय स्वीकृति के इस तरह के प्रोजेक्ट लाना घातक है. उन्होंने प्रोजेक्ट की लागत को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने अंदेशा जताया कि नदी पर कोई भी प्रोजेक्ट बनाने के लिए नदी के बहाव में परिवर्तन करना पड़ता है . इससे नदी के किनारे बसे लोगों की जमीन और रोजगार को खतरा होगा.

जलभ परियोजना पर सवाल

अद्भुत, अद्वितीय : पर्यटन के नक्शे पर छाने को तैयार नर्मदा

पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने की योजना

राज्यसभा सांसद सोलंकी ने कहा था, कि जलभ परियोजना से नर्मदा नदी बड़े पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित होगी. इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. इससे राज्य में समृद्धि आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details