बड़वानी । जिले से राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने नर्मदा नदी पर प्रस्तावित जलभ परिवहन परियोजना की वकालत की है. इसके तहत धार, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर जिले को पर्यटन और रोजगार से जोड़ा जाएगा. इस योजना पर अब सवाल उठने लगे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर ने जलभ परियोजना पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
सांसद के प्रस्ताव पर उठाए सवाल
जलभ परियोजना पर नर्मदा बचाओ आंदोलन की अगुआ मेधा पाटेकर ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिना पर्यावरणीय स्वीकृति के इस तरह के प्रोजेक्ट लाना घातक है. उन्होंने प्रोजेक्ट की लागत को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने अंदेशा जताया कि नदी पर कोई भी प्रोजेक्ट बनाने के लिए नदी के बहाव में परिवर्तन करना पड़ता है . इससे नदी के किनारे बसे लोगों की जमीन और रोजगार को खतरा होगा.