बड़वानी।जिले में एक बार फिर से भूगर्भीय हलचल से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई, जहां मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर सिलावद क्षेत्र में अचानक झटके महसूस किए गए. इस घटना के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए, जिन्होंने तत्काल प्रशासन को सूचना दी. हालांकि इससे पहले भी सिलावद में इसी तरह की घटना घटित हुई थी.
बड़वानी में फिर महसूस हुए झटके, भूगर्भीय कंपन से सहमे लोग - भूगर्भीय कम्पन बड़वानी
बड़वानी जिले में लोगों ने अचानक भूगर्भीय झटके और कंपन महसूस किए गए, जिससे वहां रहने वाले लोग काफी डरे हुए हैं. पढ़िए पूरी खबर...
पढ़े:राजधानी में कई लोगों को महसूस हुए भूकंप की तरह झटके, जानिए क्या है कंपन की असली वजह
होती रहती है भूगर्भीय हलचल
राजपुर विकासखंड में भी इससे पहले जमीन में कम्पन हुई हैं. जहां भू-वैज्ञानिक जांच कर चुके हैं, लेकिन उस समय नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर से गैसीय परिवर्तन के चलते भूगर्भीय हलचल हुई थी, लेकिन सिलावद पहाड़ी क्षेत्र में बसे होने से इस तरह की यह पहली घटना है, जिसकी वजह से लोगों में भय व्याप्त है.जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर सिलावद में भूगर्भीय हलचल से ग्रामीण सहमे हुए है.