मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विशेष निधि से किए जाएंगे विकास कार्य, पानसेमल में हुआ भूमिपूजन - बड़वानी न्यूज

बड़वानी जिले के पानसेमल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरकार की विशेष निधि से होने वाले विकाश कार्यों को भूमि पूजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

Many development works will be done in Pansemal of barwani with special funds
पानसेमल में हुआ भूमिपूजन

By

Published : Jan 18, 2020, 10:00 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 1:25 AM IST

बड़वानी। जिल की पानसेमल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरकार की विशेष निधि से होने वाले विकास कार्यों को भूमि पूजन किया गया, जिसमें 76.43 लाख की लागत से पानसेमल में सीसी रोड डिवाइडर और सेंट्रल लाइटिंग का कार्य होगा. भूमि पूजन के कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

पानसेमल में हुआ भूमिपूजन

कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक चंद्रभागा किराड़े ने प्रदेश सरकार के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया. वहीं सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने प्रदेश सरकार पर ST-SC वर्ग के के लिए मुआवजे के फैसने पर सरकार पर निशाना साधते नजर आए. उन्होंने ने इस फैसले को भेदभाव वाली सरकार का करार दिया.

76.43 लाख की लागत से होने वाले कामों में शहर से गुजरने वाले खेतिया सेंधवा राजमार्ग पर सीसी रोड डिवाइडर और सेंट्रल लाइटिंग का कार्य किया जाना है. भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल और पानसेमल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चंद्रभागा किराड़े मौजूद रहे जो विकास कामों को अपनी अपनी सरकार का बताते रहे.

Last Updated : Jan 19, 2020, 1:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details