बड़वानी। जिले में मंडी अधिनियम में संशोधन होने के बाद कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है. कर्मचारी विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं. साथ ही नारेबाजी करते हुए मजदूरों ने समय रहते हुए मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की बात कही है.
मंडी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन दरअसल, बड़वानी के सेंधवा में मंडी अधिनियम में संशोधन होने के बाद लागू होने वाले नए प्रारूप का मंडी कर्मचारियों द्वारा जमकर विरोध किया गया. वही विरोध के रूप में कर्मचारियों ने हाथों पर काली पट्टियां भी बांधी थी. साथ ही कार्मचारियों ने मंडी में जमकर नारेबाजी की और मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की धमकी भी दी.
बताया जा रहा है कि मंडी अधिनियम एक्ट से व्यापारी, कर्मचारी और तुलावटी को नुकसान होगा. इस एक्ट के लागू होने पर तुलावटी को मजदूरी नहीं मिलेगी. मंडी का निजीकरण होने से कमर्चारियों को वेतन के लाले पड़ सकते हैं. इसलिए मंडी में कार्यरत कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नया मंडी अधिनियम एक्ट लागू करने के बाद मंडी कर्मचारी, व्यापारी और तुलावटी की रोजी-रोटी पर संकट आ पड़ा है. जिसके विरोध में सेंधवा मंडी में कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है, साथ ही कर्मचारियों का कहना है कि अगर समय रहते मांगें नहीं मांगी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसमे धरना प्रदर्शन के साथ-साथ भूख हड़ताल भी की जाएगी.