मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में युवक ने डाली दूषित सामग्री, सप्लाई रोककर प्रशासन ने शुरू की सफाई - CMO Amardas Sainani

बड़वानी में पानी की सप्लाई करने वाले झामरिया कुएं में एक व्यक्ति ने दूषित सामग्री डाल दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीएमओ ने पानी की सप्लाई बंद करवाकर कुएं की सफाई करवाई. सीएमओ की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

man dumped contaminated material in the Jhamaria well in barwani
शहर की प्यास बुझाने वाले झामरिया कुएं में एक युवक ने डाली दूषित सामग्री

By

Published : Apr 21, 2020, 7:31 PM IST

बड़वानी। जिले के अंजड में स्थित गुरूनानक उद्यान में एक झामरिया कुआं है. जहां से पूरे नगर में पानी की सप्लाई होती है, लेकिन एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के टायफाइट के इलाज में उपयोग हुई सुई, नींबू, कागज और पानी का बॉटल सहित दूसरे समान डाल दिया. इस दौरान वहां उपस्थित चौकीदार ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद पानी दूषित होने की आशंका से पानी की सप्लाई रोक दी गई. वहीं मौके पर पहुंचे सीएमओ ने अमले के साथ कुएं की सफाई की. इसके साथ ही सीएमओ की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कुएं में युवक ने डाली दूषित सामग्री

दरअसल, नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में गुरुनानक उद्यान स्थित झामरिया कुएं से पेयजल आपूर्ति की जाती है. ऐसे में कुएं में दूषित सामग्री डालने से लोगों की जान का खतरा रहता है, जिससे पानी की सप्लाई रोक दी गई है. वहीं सूचना मिलने के बाद सीएमओ अमरदास सैनानी सहित अन्य परिषद के कर्मचारियों द्वारा कुएंं को खाली कर सफाई करवाई गई. कुएं में डाले गए दूषित समान को जब्त किया गया है, जिसकी जांच लैब में करवाने की बात की जा रही है. इसके अलावा सीएमओ की शिकायत पर अंजड थाना पुलिस ने आरोपी शामिम को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है.




ABOUT THE AUTHOR

...view details