बड़वानी।कोरोना महामारी का कहर अभी भी जारी है. वैक्सीनेशन शुरू होने के बावजूद बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा सार्वजनिक आयोजनों पर पाबंदी लगा दी गई है. कोई भी आयोजन में लोगों को कम संख्या में इकठ्ठा होने के प्रशासन ने निर्देश दिये हैं. जबकि बड़वानी जिले के पानसेमल में हर साल आयोजित किया जाने वाला महाशिवरात्री मेला इस साल कोरोना के कारण निरस्त कर दिया गया है. तीन दिनों तक लगने वाला मेला जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर दूर स्थित ग्राम अलखड़ के बंधारेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में आयोजित किया जाता है.
कोरोना के कारण महाशिवरात्री मेला निरस्त, सौ साल पहले भी बने था ऐसा योग - कोरोना के कारण मेला निरस्त
बडवानी जिले के पानसेमल में हर साल शिवरात्री पर आयोजित किया जाने वाला मेला इस साल कोरोना महामारी के कारण निरस्त कर दिया गया है.
श्रृद्धालुओं को दर्शन की दी जाएगी अनुमति.
सौ साल पहले भी हुआ था मेला निरस्त
ग्रामीणों ने बताया कि शिवरात्री के पावन पर्व पर यह मेला सौ साल पहले से लग रहा है. पर इस साल कोरोना के फिर बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी ग्रामीणों ने मेले को निरस्त करने का फैसला लिया है. वहीं सौ साल पहले भी ऐसा मौका आया था जब मेले को निरस्त करना पड़ा था. हालाकि इस बार प्रशासन के निर्देशानुसार श्रृद्धालुओं को दर्शन की नियमानुसार अनुमति दी जायेगी. इस सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन भी दिया गया है.