मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुल निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल का मामला, जिलाध्यक्ष ने मंत्रियों से की शिकायत - कांग्रेस जिलाध्यक्ष की शिकायत

बड़वानी कांग्रेस जिलाध्यक्ष की शिकायत के बाद जिले में हो रहे पुलिया निर्माण कार्य में रोक लगा दी गई है, कांग्रेस नेता कमलनाथ सरकार के दो मंत्रियों से दौरे के दौरान शिकायत की थी कि पुल का निर्माण में अनिमितता हो रही है.

स्टेट हाइवे पर बन रहे पुलों में अनियमितता की शिकायत

By

Published : Jun 15, 2019, 10:59 PM IST

बड़वानी। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने खंडवा-बड़ौदा मार्ग पर बन रहे पुल-पुलिया के निर्माण में अनियमितता की शिकायत प्रभारी मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधो और गृहमंत्री बाला बच्चन से की, जिसके बाद प्रशासन ने निर्माण कार्य रुकवा दिया और निर्माण स्थल पर पुलिस का पहरा लगा दिया. राजपुर एसडीएम ने रेत का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है साथ ही सरिए और सीमेंट का सेम्पल लेने की बात कही है.

यह है मामला-

  • जुलवानिया से बड़वानी तक 10 पुल- पुलिया का निर्माण करीब 46 करोड़ की राशि से होना है जिनमें से 3 कार्य निर्माणाधीन है.
  • इन पुलों के निर्माण में घटिया माल लगाने को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राठौर ने प्रशासन को इसकी सूचना दी.
  • प्रशासन की अनसुनी के बाद राठौर ने प्रभारी मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधो और गृहमंत्री बाला बच्चन से प्रवास के दौरान मामले की शिकायत की.
  • शिकायत के बाद दोनों मंत्रियों ने मौके मुआयना कर कलेक्टर को उचित जांच कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
  • आदेश के बाद कलेक्टर अमित तोमर ने उक्त पुलों के निर्माण कार्य बंद करवा दिए और पुलिसकर्मी तैनात कर दिए है.
  • शिकायतकर्ता का आरोप है इन पुलों के निर्माण में भारी अनियमितता हो रही है रेत में मिट्टी के उपयोग करने के अलावा घटिया सामग्री उपयोग करने की बात कही है.
    स्टेट हाइवे पर बन रहे पुलों में अनियमितता की शिकायत
  • शिकायत एवं जनप्रतिनिधियों के निर्माण स्थल पर दौरे के बाद एसडीएम वीरसिंह चौहान ने रेत के सेम्पल लिए जिसमें मिट्टी मिली होने की शिकायत की गई है.
  • सेम्पल महात्मा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज इंदौर या क्वालिटी कंट्रोल चीफ इंजीनियर भोपाल भेजे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details