बड़वानी। जिले से प्रेमी जोड़े द्वारा जहर पीकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जहां एक खेत में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया. घटना की जानकारी लगते ही गम्भीर हालात में दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही युवक गणेश डुडवे की मौत हो गई. हालांकि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है.
प्रेमी युगल ने कीटनाशक का किया सेवन, युवक की मौत, युवती की हालत गंभीर - बड़वानी लवर सोसाइड केस
बड़वानी जिले में प्रेमी युगल ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसमें युवक की इलाज के दौरान ही मौत हो गई, जबकि युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पढ़े:प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक खरगोन जिले के झिरन्या गांव का निवासी था, जो एक ढाबे पर काम करता था. शुक्रवार को ही वह अपने घर लौटने वाला था, पर उससे पहले ही उसने खुदकुशी कर ली. फिलहाल प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते जहरीली दवा पीने की वजह से पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
जिला मुख्यालय के पास एक ढाबे पर काम करने वाले युवक और युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसमें युवक की मौत हो गई. वहीं युवती को गम्भीर अवस्था में निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस के अनुसार युवती के बयान के बाद ही स्थिति साफ होगी.