बड़वानी। शहर के कचहरी रोड़ स्थित वार्ड में सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य के विरोध में स्थानीय रहवासियों, ने पार्षद के साथ एमजी रोड पर चक्काजाम कर दिया. दो घंटे से अधिक समय तक अतिक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका के अधिकारी और अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हुई.
बड़वानीः अवैध निर्माण कार्य के विरोध में नगर-पालिका के खिलाफ चक्काजाम - local people protest against illegal construction in barwani
बड़वानी में कचहरी रोड़ स्थित वार्ड में सरकारी नाले पर अतिक्रमण का वार्ड के रहवासियों ने विरोध में चक्काजाम कर दिया. इस अतिक्रमण निर्माण का विरोध अन्य पार्षदों ने भी किया.
![बड़वानीः अवैध निर्माण कार्य के विरोध में नगर-पालिका के खिलाफ चक्काजाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4528891-thumbnail-3x2-img.jpg)
वैध निर्माण कार्य के विरोध में चक्काजाम
वैध निर्माण कार्य के विरोध में चक्काजाम
वही बीजेपी पार्षद का कहना कि इस निर्माण को लेकर वर्ष 2014 में भी शिकायत पर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था. लेकिन अब फिर से निर्माण कार्य शुरु कर दिया है. स्थानीय लोगों ने नगर-पालिका अध्यक्ष पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाया है.