बड़वानी। जिले में कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर सभी स्थानों पर मदिरा की दुकानें खुली हैं, हालांकि आदेश सोमवार से ही दुकानों को खोलने के आ गए थे, लेकिन लॉकडाउन में शराब की बिक्री और स्टाम्प ड्यूटी को लेकर शराब ठेकेदारों में संशय था जिसको लेकर दुकान एक दिन बाद खुली हैं.
बड़वानी में शराब दुकानें खुली, लेकिन नही पहुंचे मदिरा प्रेमी - social distancing
बड़वानी जिले में शराब ठेकेदारों द्वारा दुकानें खोलने की आनाकानी के बीच आखिर बड़वानी और सेंधवा शहर को छोड़कर देशी विदेशी शराब दुकानें खुली लेकिन ग्राहक ज्यादा नजर नहीं आए.
वहीं ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा था कि शराब के शौकीन सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए शराब की दुकानों पर टूट पडेंगे लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था के बीच इक्का दुक्का ग्राहक ही दुकानों पर दिखाई दिए. जिले में सेंधवा और बड़वानी शहर को छोड़कर सभी स्थानों पर शराब दुकानें खुली लेकिन खरीददार नदारद रहे.
ऐसा ही नजारा अंजड में खुली शराब की दुकान पर देखने को मिला. जहां देशी-विदेशी शराब दुकानें खुली तो लेकिन इन दुकानों पर फिलहाल भीड़ नही उमड़ी. दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बोर्ड लगाए गए. साथ ही एक मीटर के गोले भी ग्राहकों के लिए बनाए गए. साथ ही दुकानों को लेकर पुलिस अमला भी मुस्तैद नजर आया. ऐसी ही स्थिति पूरे जिले की शराब दुकानों पर देखने को मिली. वही ठेकेदार की माने तो अगर दुकान खोली और लॉकडाउन के चलते ग्राहक नहीं आए तो उन्हें सरकार को राशि तो जमा करनी ही होगी.