वन विभाग के बिछाए जाल में फंसा आदमखोर तेंदुआ, स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस - पिंजरे में
बड़वानी के पानसेमल क्षेत्र में आतंक मचा रहा आदमखोर तेंदुआ आखिरकार वन विभाग के बिछाए जाल में फंस ही गया, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.
तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद
बड़वानी। पानसेमल के जूनापानी गांव में वन विभाग के जाल में फंसकर एक तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया. पिंजरे को वन विभाग ने रेस्क्यू के लिए जिस जगह लगाकर रखा था, उसी जगह पर पिछले दिनों मुक्त तेंदुए ने एक महिला का शिकार किया था. ऐसे में इस तेंदुए का पकड़ा जाना आम लोगों के लिए राहत और वन विभाग के लिए सफलता माना जा रहा है.