बड़वानी। जिले के अंतर्गत वन परिक्षेत्र पानसेमल के बीट खेतिया के ग्राम बंदरियाबढ़ में पिंजरे में एक तेंदुए को ग्राम वासियों की सूचना के आधार पर वन विभाग ने कैद किया है.
बड़वानी : वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ
बड़वानी के अंतर्गत वन परिक्षेत्र पानसेमल में एक तेंदुए को ग्रामीणों की सूचना के आधार पर उसे कैद किया गया है.
बता दें की पिछले दिनों गाय के बछड़े पर बाड़े में आकर तेंदुए द्वारा हमला किए जाने की घटना से ही क्षेत्रवासियों में दहशत बनी हुई थी, इसी बीच कल दोपहर में ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ देखे जाने की बात कही गई. जिसे गंभीरता से लेते हुए वन विभाग के द्वारा आनन-फानन में उक्त मौके पर पिंजरा लगाया गया. जिसका सुबह निरीक्षण करने गई टीम को पिंजरे में एक तेंदुआ जिसकी उम्र लगभग 3 वर्ष है खेत में पाया गया.
वही वन परिक्षेत्र अधिकारी पानसेमल रमेश मुंदेला ने बताया की जिस पिंजरे में तेंदुआ कैद हुआ है उसके आसपास अन्य तेंदुए की भी हलचल के निशान पाए गए हैं, जिसे लेकर ग्रामीणों को चेताया गया है और साथ ही सावधानी बरती जाने की बात भी कही है.