बड़वानी।जिले के जुलवानिया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर बाजड़ फाटा के समीप देर रात एक मिनी ट्रक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई , जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इस आगजनी से अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.
शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
बड़वानी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर देर रात एक मिनी ट्रक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग गई जिसके कारण वो पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक में लगी आग
राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर पीथमपुर से सेंधवा की ओर जा रहा साबुन की पेटियों से भरा एक मिनी ट्रक आग लगने से जलकर खाक हो गया. अचानक आग लगने के बाद ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. आग पर काबू पाने के लिए सेंधवा और दूसरी जगह से फायर फाइटर मौके पर पहुंचे और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, इस दौरान वहां से गुजरने वाले वाहनों को आग की लपटों के कारण दूसरी साइड से निकाला गया.