बड़वानी।जिले के सजवानी गांव के किसानों ने नहरों से खेतों को सही तरह से पानी नहीं मिलने को लेकर जिला मुख्यालय पहुचकर नर्मदा घाटी विकास विभाग के इंदिरा सागर परियोजना के कार्यालय का घेराव कर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
किसानों का आरोप है कि इस समय नहरों के माध्यम से खेतों में पानी दिया जा रहा है, जो एक दिन छोड़ कर मिल रहा है. पानी के अभाव में बीज अंकुरित होने से पहले दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में अधिकारी नहर से पानी छोड़ने के एवज में पैसे की मांग कर रहे हैं.
कार्यपालन अधिकारी टीआर पचौरे का कहना है कि इंदिरा सागर परियोजना की मुख्य नहर में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं आने से रात में नहर पर स्थित स्टॉपर के गेट खोल दिए जाते हैं, जिससे पानी का रुख अन्य नहरों की ओर हो जाता है. इंदिरा सागर की मुख्य नहर से वितरण शाखाओं वाली नहरों को सीआर से पानी छोड़ा गया है जो अगले 24 घण्टे में पहुंचने की सम्भावना है.
इस आश्वासन से बाद आक्रोशित किसानों ने समयसीमा के बाद फिर से कार्यालय का घेराव करने की बात कही है. जिले में इंदिरा सागर परियोजना की नहरों से 19,600 हेक्टयर भूमि सिंचित होकर 22,400 किसान लाभान्वित होंगे.