बड़वानी।जिले के सेंधवा से 15 किलोमीटर दूर बिजासन महाराष्ट्र बॉर्डर पर लगातार प्रवासी मजदूरों का जमावड़ा लगता जा रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हजारों की संख्या में हर दिन यहां राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूर आ रहे हैं. मजदूर किसी न किसी तरीके से अपने घर पहुंचना चाहते थे. लेकिन पुलिस मजदूरों को आगे नहीं बढ़ने दे रही. जिससे मजदूरों का सब्र भी अब जवाब देने लगा है.
महाराष्ट्र बॉर्डर पर जमा हो रही हजारों मजदूरों की भीड़ आज सुबह मजदूरों ने हाइवे पर चक्काजाम कर पथराव कर दिया. जिससे पुलिस की परेशानियां बढ़ गया.
आज मजदूरों का हंगामा बढ़ते-बढ़ते विवाद के रूप में तब्दील हो गया. चक्काजाम कर रहे इन मजदूरों ने पथराव कर दिया. बताया रहा है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान के मजदूरों को प्रशासन ने जाने की छूट दी है. लेकिन बिहार व उत्तर प्रदेश के लोग अब भी फंसे हुए हैं. जिसके चलते विवाद की स्थिति बनी.
लगातार जमा हो रही मजदूरों की भीड़ बड़वानी जिले के कलेक्टर अमित तोमर ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार से लगातार संपर्क किया जा रहा है. जल्द ही इन्हें भी सुविधा अनुसार भेजा जाएगा. बॉर्डर पर फंसे हुए मजदूर लगातार प्रशासन से आगे जाने देने की मांग कर रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन की समझाइश के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया.
मजदूरों को समझाते कलेक्टर और पुलिसकर्मी बड़वानी जिले की सेंधवा तहसील के पास बिजासन के पास से ही महाराष्ट्र की बार्डर लग जाती है. लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में मजदूर आ रहे हैं. लेकिन बड़वानी जिला खुद कोरोना के चलते ऑरेंज जोन में है. जिससे प्रशासन मजदूरों को आगे नहीं बढ़ने दे रहा है. यहां जिला प्रशासन पर दिन-रात दबाव बढ़ता जा रहा है. हालांकि जिला प्रशासन ने अपनी सुविधानुसार प्रवासी मजदूरों को एहतियातन सुविधा अनुसार क्वॉरेंटाइन किया है. लेकिन मजदूर घर जाने की मांग पर अड़े हुए हैं.