बड़वानी। जिले में प्रशासन ने 19 मई को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली है. जिला निर्वाचन अधिकारी अमित तोमर ने बताया कि जिले में कुल 1 हजार 235 मतदान केंद्र बनाए गए है. मतदान केंद्रों के लिए अलग से रिजर्व बल बनाया गया है. जिनकी 3 बार ट्रेनिंग हो चुकी हैं. साथ ही उनका कहना है कि EVM मशीनों को भी पूर्ण रूप से तैयार कर ली गई है.
बड़वानी: 19 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने कसी कमर, 1 हजार 235 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान - 19 मई को मतदान,
जिले में 19 मई को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली है.जिलेभर में 1 हजार 235 मतदान केंद्रों बनाए गए है.
अमित तोमर का कहना है कि EVM मशीनों में किसी प्रकार की समस्या आने पर कोई असुविधा न हो इसके लिए रिजर्व मशीने भी तैयार की गई है. सभी मशीनों को विधानसभावार नियत स्थानों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवा दी गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार नई व्यवस्था के तहत सेक्टर अधिकारी और मतदानकर्मियों के वाहन में जीपीएस सिस्टम लगाए गए है.
साथ ही 18 तारीख को मतदान सामग्री लेकर जाने और मतदान कराने वाले दलों के रुकने , खाने पीने की भी व्यवस्था की गई है, प्रशिक्षित टीम तैयार है. मतदान के बाद होने वाले मतगणना को लेकर दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके लिए मतगणना कक्ष भी तैयार है. वहीं मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है.कलेक्टर अमित तोमर ने जिले के लोगों से अपील की है कि आगामी 19 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.