बड़वानी। जिले में विक्रयकर अधिकारियों की टीम ने बिना बिल और रॉयल्टी का सरिया परिवहन कर रहे रहे एक चार पहिया वाहन को जब्त है. कार्रवाई कर रही टीम ने जब वाहन चालक से सरिए का बिल मांगा तो वो आनाकानी करने लगा. जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को थाने में खड़ा करवा दिया.
सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने सरिए से भरे वाहन को किया जब्त, ट्रक मालिक पर कार्रवाई
बड़वानी। जिले में विक्रयकर अधिकारियों की टीम ने बिना बिल और रॉयल्टी का सरिया परिवहन कर रहे रहे एक चार पहिया वाहन को जब्त है. कार्रवाई कर रही टीम ने जब वाहन चालक से सरिए का बिल मांगा तो वो आनाकानी करने लगा. जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को थाने में खड़ा करवा दिया.
सरिए से भरा ट्रक जब्त
असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स रजनीश पटेल ने अपने दल के साथ सरियों से भरी एक लोडिंग वाहन पर कार्रवाई करते हुए उसे थाने में खड़ा करवा लिया है. साथ ही गाड़ी मालिक राजेश पाटीदार को बुलाकर आवश्यक कागज मांगे गए, लेकिन उसने कागजात देने में असमर्थता जाहिर की. इसके बाद अधिकारियों ने आगामी 3 दिन में कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने की बात कही.